Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना स्थल पर मोबाइल और धूम्रपान पूरी तरह से होगा प्रतिबंधितः डीएम

मतगणना स्थल पर मोबाइल और धूम्रपान पूरी तरह से होगा प्रतिबंधितः डीएम

JAN SAAMNA PORTAL HEADकार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव मतगणना त्रुटि रहित एवं पारदर्शिता पूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न करायें: डीईओ
मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल पूरी तरह से होगा प्रतिबंधित: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है वहां पर मतगणना कार्य की सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तथा फुलप्रूफ व्यवस्था में शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाना है जिसकी सभी अवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा कर ले। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिक प्रातः 5 बजे से पूर्व पहुंचेंगे तथा अपनी सभी तैयारियां मतगणना कार्य शुरू होने से पूर्व सुनिश्चित करें। मतगणना केन्द्र पर सूचनायें का आदान प्रदान के लिए एनआईसी की पुख्ता इंतजाम रहे तथा मीडिया सेंटर पर भी समय पर बुलेटिन पहुंचते रहें। उन्होंने कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों के लिए प्रत्येक राउंड के मतगणना की जानकारी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेन्टर के माध्यम से दी जायेगी। मीडिया प्रतिनिधियों को भी अन्य व्यवस्थायें व सीमित स्थल को देखते हुए सीमित मीडिया पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना का कार्य प्रत्येकदशा में प्रातः 8 बजे से अपने निर्धारित समय से शुरू हो जायेगा जो अनवरत जबतक मतगणना पूरी नही हो जायेगी चलता रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। उन्होंने एजेन्टों, प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक तथा मीडिया बंधुओं से अपेक्षा की है कि वह 11 मार्च को मोबाइल आदि न लाये। उन्होंने दैनिक समाचार पत्र/ इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रभारी आदि से कहा है कि वह अपने एक प्रतिनिधि/छायाकार का नाम फोटो तथा अपनी प्रबल संस्तुति के साथ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार तथा उप जिलानिर्वाचन अधिकारी आदि को 6 मार्च तक मुहैया करा दें। चारोें विधानसभाओं की होने वाले मतगणना हाल स्ट्रांग रूम 14-14 लगी टेबिल आदि की सुदृढ़ व्यवस्था रहेंगी। उन्होंने सभी को निर्देश दिये है कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के दायरे में सभी को रहना है। जिलाधिकारी कुमार रविंकात सिंह ने कहा कि मतगणना परिसर व उसके ईद गिर्द साफ-सफाई तथा पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को बेहतर कर लिया जाये। विद्युत, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रहें। जिला अधिकारी ने मतगणना स्थल का तैयार ब्लू प्रिन्ट को भी देखा और कहा कि किसी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। इसके अलावा बेरीकेटिंग आदि के भी कार्यो को पुख्ता रखें। मतगणना के समय संयम से कार्य किया जाये। किसी भी प्रकार की निरंतर उत्तेजना, चिल्लाना या टकराव को अनुशासनहीनता तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मान कर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में कार्मिक द्वारा मतगणना का कार्य किया जाना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम पडाव मतगणना है जिसे प्रत्येकदशा में त्रुटि रहित पादर्शिता पूर्ण निष्पक्ष और निर्भीक, सकुशल, शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।