फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कहा गया कि चुनाव के समय प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की शिकायत हाईकमान से की जायेगी। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादन ने पांचो विधानसभाओं से आये पदाधिकारी और कर्मचारियों को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को सूचीबद्व कर पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं से 11 मार्च को पोलिंग एजेंट बनकर सहयोग करने को कहा। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि विकास के नाम पर सपा को समर्थन मिल रहा है। बैठक में विधायक ओमप्रकाश वर्मा, डा. संजय यादव मौजूद रहे।