Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लूट, चोरी और छिनैती करने वाले पांच बदमाश दबोचे

लूट, चोरी और छिनैती करने वाले पांच बदमाश दबोचे

2017.03.05 06 ravijansaamna skचोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और चोरी के मोबाइल सहित नगदी भी बरामद
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मदावली गांव के पास हुई मुठभेड में पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से लूट की मोटरसाइकिल और कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मदावली के पास चार बाइकों पर करीब आठ बदमाश किसी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी एके सिंह के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर दी। अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पांच बदमाशों को दबोच लिया जबकि बाकी तीन भागने में सफल हो गए। पूछताछ करने पर पकडे गए बदमाशों ने अपने नाम मदन उपाध्याय पुत्र रामदत्त निवासी बाघई, उमाशंकर पुत्र रामनिवास यादव और राजन सिंह पुत्र बंगाली बाबू निवासीगण नगला हरिश्चन्द्र, बंटी सिंह पुत्र भवानी प्रसाद निवासी जरौली कलां, शनि शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी गांव रूधऊ पचवान बताया। वहीं भागे बदमाशों में पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला बरी निवासी छोटू पुत्र श्याम सिंह, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव गढी निर्भय निवासी विनेश और विमल हैं। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकडे गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके पास से चार मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, एक देशी बंदूक, छह कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल बरामद हुआ है। इनमें से मदन शर्मा पर विभिन्न थानों में नौ और राजन सिंह पर विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बदमाशों को पकडने वाली टीम को बधाई दी है। वार्ता में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ प्रेमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी एके सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, लोकेश भाटी आदि मौजूद रहे।
संपत्ति होगी जब्त, लगेगी गैंगस्टर
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं बदमाशों द्वारा एकत्रित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में भी पुलिस दबिश दे रही है।