Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकारिता कोश के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन शुरू

पत्रकारिता कोश के प्रकाशन हेतु नामों का संकलन शुरू

2017.03.06.2 ssp mumbaiमुंबई, जन सामना ब्यूरो। लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी ‘पत्रकारिता कोश’ के 17वें अंक का प्रकाशन अप्रैल, 2017 में होगा। लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं / समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखकों, पत्रकारों, कवियों, साहित्यकारों, स्वतंत्र पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों, प्रेस संगठनों, फीचर एजेंसियों, पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
उपरोक्त से सम्बन्धित व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लाॅट नं. 6-एफ-1, पहला माला, हिंदुस्थान को-आॅप. बैंक लि. के सामने, शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई- 400 043 महाराष्ट्र के पते पर 31 मार्च, 2017 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे ‘पत्रकारिता कोश’ के नए संस्करण में शामिल किया जा सके।