Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैमिकल के रंगों से बचें-डा. कुनाल

कैमिकल के रंगों से बचें-डा. कुनाल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। होम्योपैथिक मैडीकल एसोसियेशन आॅफ इंडिया की बैठक डा. संजय के. शर्मा की अध्यक्षता में किला गेट स्थित गणेश मार्केट में डा. कुनाल वाष्र्णेय के होम्यो क्लीनिक पर हुई। बैठक में डा. हर्ष गर्ग ने होली के समय होने वाली बीमारियों चेचक, खसरा, छोटी माता, फ्लू एवं होली के रंगों से होने वाली परेशानियों पर चर्चा करते हुये होम्योपैथिक चिकित्सा का महत्व बताया। डा. कुनाल वाष्र्णेय ने कहा कि कैमिकल के रंगों से बचना चाहिये। 10 अप्रैल को होने वाले विश्व होम्योपैथी दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिये भी विचार किया गया। अन्त में फूलों व गुलाल से सभी आपस में गले मिले। इस अवसर पर डा. ताराचन्द्र अरोरा, डा. एच. के. शर्मा, डा. इन्द्र वाष्र्णेय, डा. संदीप गहलौत आदि उपस्थित थे।