Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ वृक्षारोपण किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ वृक्षारोपण किया

2017.03.07 01 ravijansaamnaमनमोहक रही गजल- बीत गये वे वापस आते नही, आते है नये लोग, पुराने आते नहीं‘‘
बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा तहसील ब्लाक संदलपुर ग्राम जमौरा स्थित सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में जहां वृक्षारोपण किया गया वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति की। सम्पूर्ण वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से दे सकते हैं। इसके लिए अध्यापकों को बच्चों के बाल मन में पेड़ पौधों व वन्य जीवों आदि के संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर उनके बीच लगाव पैदा कराना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सराहना करते हुए कहा कि अभिभावक व अध्यापक व अध्यापिकायें अपने बेहतर पठन पाठन और देख रेख से बच्चों में आत्मविश्वास को जाग्रत व सुदृढ़ बनाने का कार्य करें। उन्होने कहा कि यह परिवेश शिक्षा की सम्पूर्णता से पूर्ण है, इसका पूरा सदुपयोग करते हुए भविष्य को उज्जवल बनाए तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, सरदार पटेल आदि देश के महापुरूषों ने समुचित देशवासियों के लिए जो सपने देखे थे वो सपने पूरा करने का समय आ गया है। बच्चो को अपने आप की आत्मशक्ति पहचानने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने राजा हरिश्चन्द्र, अनपढ़ बीबी लघु नाटिकायें, देश भक्ति के गीतों से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। तनु त्रिपाठी की गजल‘‘ जो बीत गया वह वापस आते हैं नही, आते है नये लोग पुराने आते नहीं‘‘। इस अवसर पर कई गणमान्य जन, स्कूली छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबन्धक सुजीत कटियार, बैजनाथ तिवारी पूर्व प्रधान, अनूप सचान, पी कटियार, एसके कुशवाहा, मीना कुशवाहा, छोटी कुशवाहा, विकास कटियार, विनोद मिश्रा आदि उपस्थित थे।