ग्राहकों से एलआईसी कर्मी व एजेन्ट मधुर व संवेदनशील व्यवहार बनाकर उसकों जीवन सुरक्षा लाभों की दे जानकारी: एके श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर तहसील के सामने एलआईसी ने ग्राहकों को समय समय पर एलआईसी द्वारा लाभ परख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके पालिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए एलआईसी सिंगल विन्डो का शुभारंभ कानपुर मण्डलीय कार्यालय के सेल्स मण्डलीय सेल्स मैनेजर एलआईसी एके श्रीवास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह ग्राहकों को सातों दिन सेवा देगा। उन्होंने एलआईसी के शाखा प्रबन्धक ब्रजमोहन गुप्ता सहित उपस्थित एलआईसी के अधिकारियों व एजेन्टों से कहा कि किसी भी संस्था का ग्राहक उसका भगवान होता है।अतः अपना व्यवहार मधुर संवेदनशील बनाये रखकर उसको एलआईसी द्वारा दी जा रही पालिसी के माध्यम से जीवन सुरक्षा आदि का लाभ उसको पूरी तरह से दिलाये। मंडलीय सेल्स प्रबन्धक एके श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि एलआईसी के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा एजेन्ट आदि समय समय पर जारी सरकारी व एलआईसी आदि की योजनाओं से अधतन रहे तथा ग्राहक को किसी भी योजना के बारे में स्पष्ट और पारदर्शीय तरीके से उसको बताये। किसी भी प्रकार का कोई भी तत्थ या जोखिम के बारे में छिपाये नही है उसे विस्तार से बताये। उन्होंने एलआईसी सिगल विन्डो के प्रभारी एसके दीक्षित से कहा कि वह आज से ओपन हो रहे सिंगल विन्डो पर प्रतिदिन उपस्थित होकर ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करें। समाज के जागरूकजनों व उपभोक्ताओं से बेहतर सामंजस्य बनाकर एलआईसी आदि की सेवायें बेहतर देकर उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करें। अपना मोबाइल किसी भी दशा में बंद न रखे। सेल्स मैनेजर ने इस मौके पर एक बुजुर्ग को माला पहनाकर स्वागत किया। एलआईसी सिंगल विन्डो के बाहर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि के साथ ही जनपद की महत्वपूर्ण जानकारी का भी प्रदर्शन करें। इस मौके पर एलआईसी अकबरपुर शाखा प्रबन्धक ब्रज मोहन गुप्ता, डीओ राहुल वर्मा, राजेश कुमार, डा. वीके मिश्रा, डा. एसडी शर्मा, डा. सत्येन्द्र, एलआईसी के वरिष्ठ एजेन्ट सर्वेश दीक्षित, अमर, अभय यादव, प्रिया गुप्ता, अनिल यादव आदि भी उपस्थित थे।