दोनों की मौत मौके पर मौत
हाथरस, नीरज चक्रवाणि। जिले की सड़कें अब खून की प्यासी होती जा रही हैं और आज अलग स्थानों पर एक मासूम व पति-पत्नी को काल ने निगल लिया जिससे परिवारों में भारी कोहराम मच गया है। सडक दुर्घटनाओं के पीछे वाहनों की तेज रफ्तार भी बहुत बडी जानलेवा है। थाना हाथरस चन्दपा क्षेत्र के गांव कोठी कपूरा निवासी दम्पत्ति करीब 45 वर्षीय बैनीराम पुत्र गनपत सिंह व इनकी पत्नी करीब 40 वर्षीय श्रीमती अनार देवी बीती रात्रि को खेतों में आ जाने वाले आवारा पशुओं को खेतों से भगाकर अपने घर पैदल लौट रहे थे और वह जैसे ही आगरा अलीगढ बाईपास स्थित गांव कपूरा चैराहा पर आये तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों को बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उक्त दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में भारी कोहराम मच गया वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई तथा सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना चन्दपा पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई बाबूलाल ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में दर्ज करा दी है। इधर आज सुबह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रूहेरी के पास एक मासूम छात्र को स्कूल के ही टैम्पो ने रौंद दिया जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं सासनी के गांव नगला ताल निवासी पप्पू उर्फ मुरारी का करीब 5 वर्षीय पुत्र लव गांव रघनियां स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में कक्षा एलकेजी में पढता था तथा लव अपने गांव से टैम्पो में सवार होकर स्कूल आ रहा था लेकिन रास्ते में टैम्पो सडक खराब होने पर फंस गया तो चालक ने सभी बच्चों को उतार दिया और टैम्पो का आगे-पीछे कर निकाल रहा था तथा इसी दौरान टैम्पो के पीछे खड़ा मासूम छात्र लव टैम्पो की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्कूल स्टाफ व परिजन भी आ गये और बच्चे को तत्काल उपचार हेतु सासनी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। हादसे में बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।