घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में हो रही लगातार चोरियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार देर रात चैकिंग के दौरान घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह व पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। कुष्मांडा मंदिर के पास एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चोरो को घाटमपुर पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। शनिवार अपराहन पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंहने बताया कि देर रात चार चोर कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस को चारों युवको पर शक होने के चलते पुलिस ने तीन युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।जब कि अन्य एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में अरुण कुमार निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल पूर्वी घाटमपुर, अंकित उर्फ कल्लू पुत्र शिव भोला निवासी पुरवा, सागर उर्फ मटठा निवासी पुरवा आछी मोहाल घाटमपुर है। चोर इससे पहले भी घाटमपुर व आस पास के गांवों की कई दुकानों व घरो में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।जिसके चलते लोगो मे रोष व्याप्त था। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूली है। तीनो चोरो के पास से पुलिस ने नौ हजार नकदी समेत एक बाइक, चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस चौथे अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।