Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना की रोकथाम के लिए साफ-सफाई के साथ जागरूकता जरूरी-बृजेश कुमार

कोरोना की रोकथाम के लिए साफ-सफाई के साथ जागरूकता जरूरी-बृजेश कुमार

टूंडला। कोरोना को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायतों में पंफलेट लगाकर ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार निषाद ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे पहले साफ-सफाई रखने के साथ ही जागरुकता बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को टीकरी, धर्मपुर, जारखी, सरायनूर महल और नियामतपुर आदि ग्राम पंचायतों में बैनर, पोस्टर आदि लगाए गए हैं। ग्रामीणों को जागरुक किया गया है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथ धोएं और किसी से भी बात करते समय दूरी बनाए रखें। किसी भी रिश्तेदार आदि के बाहर से आने पर उसे घर में ही अलग रहने दें और जांच आदि कराएं।