फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के 16 जिलों को लाॅक डाउन 25 मार्च तक कर दिया गया है। जिसके चलते सुहागनगरी में भी लाॅक डाउन को लेकर अटकलें लगाई जा रही। वहीं सोमवार को सुहागनगरी के बाजारों में लोगों की भीड़ रही।
सोमवार को लाॅक डाउन की संभावना को लेकर बाजारों में घरेलू उपयोग के सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। खासकर परचून की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। लोग अपने जरूरत के खाने-पीने की बस्तुऐं खरीदते दिखाई दिए। इसके अलावा आटा चक्की की दुकानों पर भी आम लोगों की भीड़ रही।
सब्जी मंडी में रही भीड़
फिरोजाबाद। रविवार के एक दिन के जनता कफ्र्यू के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सोमवार को शाक-सब्जी खरीदते दिखाई दिए। वहीं सुहागनगरी में लाॅक डाउन की संभावना के चलते सब्जी मंडियों में भी लोगों की काफी भीड़ रही। लोगो ने एक हफ्ते तक की सब्जियों को स्टाक कर लिया। जिससे कही फिरोजाबाद में भी अचानक प्रदेश सरकार द्वारा लाॅक डाउन किया जाता है। तो कोई परेशानी न हो।
सब्जियों के दामों में आई तेजी
सोमवार को सब्जियों के दामों में काफी इजाफा देखने को मिला। आलू 20 रूपये, लोकी 30, टमाटर 40, गोभी 30, बंदगोभी 30, बेगन 30, करेला 80, गाजर 40, काशीफल 40, प्याज 40, सेम 80, भिंडी 80, पालक 20, मेहथी 30, लहसन 200 रूपये किलो तक बिका।