Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं को पढ़ लिखकर स्वावलम्बी बनना चाहिये-श्वेता

महिलाओं को पढ़ लिखकर स्वावलम्बी बनना चाहिये-श्वेता

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलीगढ रोड स्थित केनरा बैंक प्रशिक्षण केंद्र पर एक महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या श्रीमती श्वेता चैधरी ने कहा कि किसी भी देश अथवा समाज कि तरक्की में महिलाओं का योगदान परम आवश्यक है। जिस देश में महिलाओं कि स्थिति जितनी ज्यादा बेहतर है वो मुल्क भी उतना आगे है। उन्होंने महिलाआं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को पढ़ लिख कर स्वाबलंबी बनना चाहिए। यदि महिलायंे पढ़ी लिखी होंगी तो कोई भी उनका शोषण नहीं कर पायेगा। कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक ए.के सक्सेना, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरुष ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एन.के. सेंगर, अजित प्रसाद, रूबी, शिवानी सिंह गौतम, सिमरन गौतम, बबली पलावत, रीना वर्मा, सोनम देवी, नीलम बंसल, नितिन कौशिक, शिल्पी उपाध्याय, अंकित, नहनू पण्डित आदि उपस्थित थे।