Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना कार्मिक मतगणना संबंधी कार्यो व प्रशिक्षण से पूरी तरह से रहें दक्ष: प्रेक्षक-डीईओ

मतगणना कार्मिक मतगणना संबंधी कार्यो व प्रशिक्षण से पूरी तरह से रहें दक्ष: प्रेक्षक-डीईओ

मतगणना संबंधी कार्यो को पूरी तरह से सक्रियता, सर्तकता व निष्पक्षता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होंगी क्षम्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम में प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के. गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखे मतगणना कार्मिक, माइक्रोआब्जर्बर मतगणना संबंधी कार्यो में प्रशिक्षण आदि के द्वारा पूरी तरह से दक्ष रहे। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। प्रेक्षक व डीईओ ने निर्देश दिये है कि मतगणना कार्मिक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्बर आदि मतगणना संबंधी कार्यो, प्रशिक्षण आदि को भली भांति ले तथा कार्यो से पूरी तरह से पारंगत रहे। माइक्रोआब्जर्बर सहित सभी कार्मिक मतगणना स्थल पर तैनात होकर मतगणना संबंधी कार्यो पर पूरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करें। कांउटिंग सुपर वाइजर को फार्म 17 सी भरना होगा। इस पर काउंटिंग एजेन्ट के हस्ताक्षर भी कराना जरूरी है। फार्म 17 सी के पार्ट 2 पर रिजल्ट नोट किया जायेगा। विधानसभाबवार कोई भी ईवीएम, बैलेट बाक्स को प्रेक्षक द्वारा वैरीफिकेशन किया जायेगा। वैरीफिकेशन के समय किसी भी प्रकार का आंकड़ों मे फर्क न हो यह देख ले। प्रेक्षकों व जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतगणना कार्य पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रहनी पाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट खोलने से पहले समस्त सीलें चेक कर ली जायें। उनकी वीडियोग्राफी आदि करा ली जाये। यह भी सुनिश्चित कर ले जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना टेबिल पर माइक्रोआब्जर्बर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि मतगणना कार्मिक बैठें है व उसी विधानसभा क्षेत्र की हो जिसमें उसकी ड्यूटी लगायी गयी हो। मतगणना एजेन्टों को कन्ट्रोल यूनिट से प्राप्त परिणाम दिखा दिया जाये और प्रत्याशी बार मतगणना नोट करते समय एजेन्टों को भी दिखा दे और मतगणना का विवरण प्रपत्र 17 सी दो भाग में भर कर दोनो प्रतियों पर मतगणना एजेन्टों के हस्ताक्षर भी करा ले। मतगणना टेबिल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेंगी और 17 सी के भाग 2 में लिखे गये कुल मतों का मिलान 17 सी के भाग 1 से मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा किया जायेगा। मतगणना में प्रेक्षक द्वारा अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्बर की मदद से किन्ही दो बूथों की जांच भी रेण्डमली की जायेगी ताकि किसी प्रकार की शंका न हो। मतगणना कार्मिक प्रत्याशी, एजेन्ट आदि को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि नही ले जा सकेंगे। मीडिया के प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया सेन्टर तक जा सकेंगे। उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन मतगणना कार्य के लिए जिले की चारों विधानसभाओं क्षेत्र की मतगणना 11 मार्च को स्टेडियम में होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मतों की गणना का कार्य सुबह प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना स्थल पर बने हालों में किया जायेगा। सीसी टीवी कैमरों की निगरानी की भी व्यवस्था की गयी है। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी गणना अभिकर्ता, मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मी आदि को मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने का पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।