सासनी/हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसीलदार रामचंद्र ने पांच लोगों पर लाखों का बकाया होने पर उनसे वसूली करने के लिए धर दबोचा बाद में कुछ रूपया जमा करने के बाद एक को छोड़ दिया दो लोगों को हवालात में डाल दिया। कस्बा के जैनपुरी निवासी मनोज कुमार पर पूर्व में 6,10000 रूपये के एक बैनामा में स्टांप कम लगाने पर बकाया था। जिससे तहसीलदार द्वारा पकड़ने पर पांच लाख रूपये वसूली कर छोड़ दिया गया। वहीं मेघ सिंह पुत्र रामसिंह निवसी महमूदपुर बरसे पर बिजली का बकाया होने पर 22000 हजार रूपये जमा कर बाकी और बाद में जमा करने की हिदायत देकर छोड दिया। वहीं तीसरा बकाएदार नबाव सिंह पुत्र डालचंद निवासी अमरपुर तहसीलदार की टीम को देखकर फरार हो गया। तहसीलदार ने बताया कि नबाव सिंह पर 2,46000 रूपये का विद्य ुत अधिभार बकाया होने पर आरसी जारी की गई थी। शीघ्र ही उसे पकड़ कर वसूली की जाएगी।