Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने मतगणना की सभी तैयारियों के संबंध में ली बैठक

डीएम-एसपी ने मतगणना की सभी तैयारियों के संबंध में ली बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह व एसपी प्रभाकर चौधरी ने बैठक ली जिसमें बताया कि मतगणना को सकुशल, निर्भीक, निष्पक्ष व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए से एडीएम प्रशासन सहित सभी आरओ/एसडीएम द्वारा बताया गया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। डीएम-एसपी ने निर्देशित दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप पुनः समीक्षा कर ले यदि कही किसी स्तर पर कमी रह गयी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। मतगणना कार्य में नियुक्त मतगणना कार्मिकों के लिए जलपान की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे साथ ही मतगणना सूचना समय से प्रेषित की जाने का भी कार्य पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। मतगणना कार्मिकों का लंच भी सही समय से दिया जाये तथा गुणवत्ता युक्त हो। उन्होंने कहा कि मतगणना के पहले, मतगणना के समय और मतगणना के बाद आरओ तथा मतगणना कार्मिकों को क्या करना है इसकी पूरी जानकारी रहे। सीलिंग के प्रति जागरूक रहे। क्योकि सीलिंग के बाद आरओ, प्रोसीजर, सिक्रेट सील का इस्तेमाल कर उसे आयोग को वापस करना होता है। अतः इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर रहे। आयोग द्वारा मतगणना के समय मोबाइल आदि सहित सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित कर रखा ह। इसके अलावा बीडी, सिगरेट, माचिस भी किसी भी दशा में अन्दर नही जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फायर बिग्रेड की व्यवस्था के साथ ही एचएचएमडी मेटल, डिक्टेटल की भी व्यवस्था पूरी तरह से रहे। किसी भी दशा में भीड़ मतगणना केन्द्र के बाहर और अन्दर न हो निर्वाचन आयोग द्वारा पर्याप्त मात्रा में मतगणना कार्य के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी अधिकारियों, मतगणना कार्मिक पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतगणना के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि मतगणना के रिजल्ट में किसी भी प्रकार का डिले या जल्दबाजी न करें। पूरी तरह से पारदर्शिता व निष्पक्षता बरती जाये। मतगणना हाल में सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया में अधिकारिक रिकार्डिंग करने के अलावा मीडिया को किसी भी कैमरे स्टील अथवा वीडियों की अनुमति नही है। इसलिए मीडिया और पत्रकार बन्धु मतगणना हाल के अन्दर कैमरा स्टेंड ले जाने की अनुमति भी नही है। प्रत्येक मतगणना टेबिल पर माइक्रोआब्जर्बर की भी तैनाती की गयी है जो अपनी टेबिल पर मतगणना प्रक्रिया की परिशुद्धता के लिए कार्य करेंगे। मतगणना हाल के अन्दर प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नही होगी। मतगणना में सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी तत्पश्चात ईवीएम से की गयी मतगणना की काउटिंग होगी। डीएम-एसपी ने बताया कि मतगणना केन्द्र की सुरक्षा की दृष्टि से आयोग द्वारा तीन टीयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जिसमें लोकल पुलिस, स्टेट आर्म्ड पुलिस व सीएपीएफ भी तैनात रहेंगे। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित समय से शुरू हो जायेगी। उन्होंने आरओ से कहा कि वह किसी भी प्रकार का क्षेत्र में विजय जलूस न निकलने दे। आयेाग द्वारा विजय जलूसों पर प्रतिबंध है। चारों विधानसभाओं की मतगणना एक साथ शुरू होगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों, एजेन्ट, मीडिया बंधु आदि से कहा है कि वे इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। मतगणना में समस्त मतगणना कार्मिक भोर प्रातः मतगणना स्थल पर जल्दी पहुंचकर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कराकर निर्धारित समय से मतगणना शुरू कर दे तथा समस्त कार्मिक अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से करेंगे। समस्त कर्मचारी पांच बाते अपने दिमाक में रखकर करे जिसमें समय शीलता, समय बद्धता, अनुशासन, पारदर्शिता, डेलेवरी पर ध्यान दे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एसडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, सभी एसडीएम जयनाथ यादव, सियाराम मौर्य, एसपी त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।