Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुठभेड़ में दबोचे 2 शातिर

मुठभेड़ में दबोचे 2 शातिर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा हसायन में मोबाइल दुकानों में हुई चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को थाना हसायन पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पुलिस मुठभेड़ में दबोचा है और इनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बन्दूक, तमंचा व 38 मोबाइल सैट बरामद किये हैं। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस कार्यालय पर आज उक्त घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि कस्बा हसायन में दुकानों में घटित चोरियों की घटनाओं के खुलासे हेतु एएसपी संसार सिंह के निर्देशन व सीओ राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में हसायन पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम को लगाया गया और आज उक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर सिकन्द्राराऊ रोड स्थित गांव करारमई पुल के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इनका एक साथी भूरा उर्फ भोरा पुत्र विजामुद्दीन निवासी पिलखना थाना अकराबाद अलीगढ भाग जाने में सफल रहा। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम ताज मौहम्मद उर्फ बसईया पुत्र कल्लू खां निवासी धुबई हसायन व जफरूद्दीन पुत्र बसीर निवासी भूका पिलखना अकराबाद अलीगढ बताये हैं। इनके कब्जे से चोरी की एक लाइसेंसी बन्दूक व 2 जिन्दा व एक खोखा कारतूस, एक तमंचा व 2 कारतूस तथा 38 मोबाइल सैट बरामद किये गये हैं। उक्त गैंग का लीडर बसईया है और घटना को अंजाम देने से पहले बाइक पर सवार होकर दुकानों की रैकी करता था। पुलिस कप्तान ने बताया कि बसईया पर आधा दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं तथा इसने वर्ष 2015 में पंजाब होटल के पास स्थित गन हाउस से लाइसेंसी असलहा, कारतूस व जेवरात तथा नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जगदीश चन्द्र, सिपाही वीरेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ, कमरूद्दीन, संदीप राघव, नागेन्द्र सिंह, गिरीश चन्द्र, रमाकांत, सचिन, हरिशचन्द्र, एसओ हसायन नरेन्द्रपाल सिंह, एसआई नागेन्द्र सिंह व महेन्द्रपाल, सिपाही जतिन व अनुराग शामिल थे। पुलिस कप्तान ने इन्हें ईनाम देने की घोषणा की है।