हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त अलीगढ रोड पर आज 97 गरीब महिलाओं व पुरूषों को गैस चूल्हे लोन द्वारा वितरण किये गये। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि बैंक द्वारा जो लोन के माध्यम से चूल्हा दिया जा रहा इससे गरीब महिलाओं को बहुत बडी सुविधा होगी जो एक मुश्त राशि अदा करने के बाद पहले गैस कनेक्शन होता था लेकिन अब यह प्रक्रिया 10 या 15 दिन में पूर्ण करके कनेक्शन उपभोक्ता को उपलब्ध करा दिया जाता है। उपभोक्ता सुविधा अनुसार लोन जमा करा सकता है। इसी श्रृंखला में बैंक प्रबंधक राजीव आर्य ने कहा कि इस लोन को अदा करने के बाद आने वाली अन्य सुविधाओं का भी उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।कार्यक्रम संयोजक विनोद चैधरी ने 163 आवेदन भरवाये थे। उनमें से 97 आवेदन सत्य पाये जिसके घर में चूल्हा नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की आज होली मनेगी। इस अवसर पर हाथरस गैस एजेंसी प्रबंधक विजय गर्ग, राजीव गोविल, प्रियंका गुप्ता, पवन कुमार तथा अन्य समस्त स्टाफ मौजूद था।