Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश ने बढाई गेहूं किसानों की धड़कन, बढी ठिठुरन

बारिश ने बढाई गेहूं किसानों की धड़कन, बढी ठिठुरन

मूसलाधार बारिश से नगर में हुई जलभराव की स्थिति
फिरोजाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार रात से रूक-रूककर हुई बरसात ने गेहूं किसानों की धडकनें तेज कर दी हैं। वहीं बरसात होने से नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शुक्रवार को बारिश से ठिठुरन बढ गई। होली से पहले गर्मी का अहसास कर रहे लोगों को गुरूवार रात हुई झमाझम बारिश ने सर्दी का अहसास करा दिया। रात भर रिमझिम बरसात होती रही। वहीं शुक्रवार को भी दिन भर रूक-रूकर बरसात होती रही। इसके चलते नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं बरसात से गेहूं किसानों के दिलों की धडकनें तेज हो गई। किसानों का कहना है कि बरसात के साथ ही चल रही तेज हवा गेहूं के लिए नुकसान देय साबित हो सकती है। हवा से गेहूं की फसल एक ओर झुक गई है। दाना गिरने की संभावना भी बढने लगी है। यदि इसी प्रकार बारिश और हवा चलती रही तो किसान कहीं का भी नहीं रहेगा। आलू किसान कम कीमत से परेशान है और गेहूं किसान बारिश से परेशान हो गया है। गुरूवार देर रात हुई बारिश से नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं जो कल तक कम कपडों में घूमते नजर आ रहे थे। वहीं आज गर्म कपड़े में दिखें।