Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान लोकतन्त्र की आधारशिला- जिलाधिकारी

मतदान लोकतन्त्र की आधारशिला- जिलाधिकारी

2016-10-13-3-sspjs-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं विधानसभा निर्वाचन-2017 की व्यवस्था में लगे अधिकारी अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार व सतर्क रहें। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को नामित कर निर्वाचन प्रबन्ध कार्य की भांति तैयारी करने के साथ ही चुनाव के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मतदान लोकतन्त्र की आधारशिला है मतदान से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की समुचित तैयारियाॅं पूरी रखें क्योंकि विधानसभा चुनाव आगामी दिनों में कभी भी कराए जा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव सन्निकट हैं कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है इसलिए अधिकारी अपने कार्यों व जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहें। यह भी जान लें कि उन्हें किस प्रकार कुशलता से कार्यों को पूरा करना है। इस मौके पर नवागत वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सहायक निदेशक बचत/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिपिन बिहारी पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।