Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीमा ने कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को सौंपा चेक

नीमा ने कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को सौंपा चेक

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, (नीमा) चंदौली के अध्यक्ष डा. एस के यादव, सचिव डा. आर के शर्मा, कोषाध्यक्ष डा. मृत्युंजय प्रसाद द्वारा कोरोना वायरस से पीड़ितो की सहायता के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट में एक्यावन हजार रुपये (51000) की सहायता राशि चेक द्वारा सौंपा गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की सहायता करना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए जनपद स्तर पर  एक खाता का संचालन किया गया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया, चंदौली में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी हेल्थ फंड के नाम से खाता खोला गया है। जिसका खाता नंबर- 39247314859 आईएफएससी कोड एस.बी.आई.एन.0003618 है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारीसे निपटने  के लिए अधिक से अधिक लोग उपरोक्त खाते में धनराशि भेज कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.एके श्रीवास्तव, डा. स्वामी नाथ, डा.वी के मिश्रा, डा.एस एन तिवारी, डा. के के मिश्रा, डा के के सिह, डा. एस सी श्रीवास्तव, डा. पी एन तिवारी, डा. संजय त्रिपाठी, डा. ओ एन सिंह, डा. आशुतोष सिंह, डा. प्रमिला यादव, डा. भूमिका शर्मा, डा. शिव कुमार शर्मा, डा. अनिल कुमार पाण्डेय, डा. हरेंद्र यादव, डा. शैलेश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।