कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन में कोविड-19 कोरोना वायरस हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम का फीता काटकर शुभांरभ किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि कंन्ट्रोल रूम में दो-दो लोगों को हर विकास खण्ड लगाये गये है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड मैथा, मलासा हेतु शैलेश श्रीवास्तव 7607725509, अमरौधा व राजपुर हेतु विमल कुमार 9838795588, अकबरपुर, सरवनखेडा हेतु प्रदीप कुमार 8052763484, डेरापुर, सन्दलपुर हेतु सौरभ श्रीवास्तव 7309177824 को लगाया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड झींझक व रसूलाबाद हेतु प्रवीण मिश्रा 7499583661 को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम नम्बर 7565020380 व व्हाटशएप नम्बर 9350816101, 7499583661, 7309177824 है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा व्हाटशएप के माध्यम से भी शिकायत कर सकते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना हुआ है उसमें अपनी रिपोर्ट शाम तक मिलान अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये तथा सम्बन्धित अधिकारी को अवगत भी कराया जाये। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।