Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने आयी स्प्रे मशीन दवा छिड़काव का लिया जायजा

डीएम ने आयी स्प्रे मशीन दवा छिड़काव का लिया जायजा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों व विकास खण्ड सरवनखेड़ा हेतु स्प्रे मशीन दवा छिड़काव हेतु अलीगढ़ से आयी 10 मशीनों का जायजा लिया व सभी सम्बन्धित जगहों पर पहुंचाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इन मशीनों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिडकाव करने में मदद मिलेगी व आसानी से अधिक जगहों पर दवा का छिडकाव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों के अधिकारीगण इन मशीनों के माध्यम से आसानी से छिडकाव कराने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।