Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कहिंजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दुकान को निलंबित किया गया

कहिंजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दुकान को निलंबित किया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीबों को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए जाने के वावजूद भी कोटेदार अपनी पुरानी हरकतों से बाज न आकर इस समय भी गरीबों के निवाले पर घटतौली कर अपनी जेब भर रहे है। ऐसी ही एक घटतौली की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद के आपूर्ति निरीक्षक द्वारा मित्रसेनपुर कहिजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ थाना रसूलाबाद में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के पंजीकृत करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाशन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से अंत्योदय कार्ड धारकों मनरेगा मजदूरों व पंजीकृत श्रमिको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश कोटेदारों को दिए गए थे। जिसके क्रम में कहिजरी मित्रसेनपुर की कोटेदार सुमन देवी खाद्यान्न वितरण के समय लोगों को कम खाद्यान देकर शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही थी जिसकी शिकायत देहा लेखपाल ने रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी से की तो नयाब तहसीलदार मनोज रावत से जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने अपनी आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जिस पर जिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश आते ही आपूर्ति निरीक्षक ने थाना रसूलाबाद में कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा कर दुकान को निलंबित कर दिया गया।
इस सम्बंध में रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र के कोटेदार सचेत हो जाये किसी ने गरीबों के खाद्यान्न वितरण में घटतौली या रेट ज्यादा लेने की कोशिश की तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
जब उन्हें यह बताया गया कि ज्यादातर कोटेदार अभी भी खाधान्न देते समय घटतौली कर रहे है तो उनका कहना था कि जिस भी कोटेदार की शिकायत घटतौली की आ गयी और मेरी जांच में इसकी पुष्टि हो गयी उसके खिलाफ तुरन्त मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
सूत्रों से पता चला है कि विरहुन उसरी पहाड़ीपुर नगर पंचायत रसूलाबाद सहित ग्रामीण अंचलों के कोटेदार अभी भी गरीब लोगों को घटतौली कर राशन दे रहे है ताकतवर कोटेदार होने के कारण गरीब उनकी शिकायत भी नहीं कर पा रहा है।