Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली का बिल तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें: सीडीओ

बिजली का बिल तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें: सीडीओ

2017.03.18 03 ravijansaamna
विकास भवन में बिजली बिल बकाया भुगतान के संबंध में बैठक करते सीडीओ केके गुप्ता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब चन्द दिन ही बचे है अतः आधे अधूरे विकास व निर्माण कार्य समय रहते पूरा कर ले। कार्याें के गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे भी देख कर सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जनपद में कृृषि ग्राम विकास, पशु धन, खेल, कारागार, गृह, पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण, वन, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, न्याय विभाग, परिवहन, राजस्व, सिचाई, मंडी समिति, सहकारिता आदि विभागों का बिजली का बकाया रूपया बड़ी संख्या में है। जिसमें विभाग के अधिकारी रूचि लेकर शीघ्रता शीध्र बिजली विभाग को जमा कर दे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को भी निर्देश दिया है कि वे अपने विभाग का भी बिजली का बकाया तत्काल जमा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि विकास भवन के सभी कार्यालय भी देख ले कि उनके यहां बिजली का बकाया तो नही है वे तत्काल बिजली का बकाया जमा कर दे। उन्होंने कलेक्ट्रेट के नाजिर को भी निर्देश दिया है कि कलेक्ट्रेट का भी यदि बिजली का बिल बकाया हो तो उसको शीघ्रता शीघ्र जमा कर दे। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता सुभाष चन्द्र शर्मा व मनोज अग्रहरि सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।