फिरोजाबाद। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तीन किलोमीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों के जांच एवं मॉपिंग के कराई। सर्विलांस के समय किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही।
तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्तियों के सम्पर्क में रहने वालों की स्वास्थ्य विभाग लगातार खोज कर रहा है। सीएमओ के निर्देश पर प्रतिबंधित चैकी गेट, आगाशाही मस्जिद, दुर्गेशनगर एवं नैनी ग्लास क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए बाकी बचे लगभग ढाई से तीन हजार घरों पर बाहरी लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। टीमें परिवार में रहने वाले की संख्या, नाम एवं आधार कार्ड भी देख रही हैं। सर्विसलांस के साथ इलाकों में सफाई, दवा छिड़काव भी कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर निगम टीम ने बस स्टैंड के आस-पास प्रतिमाओं पर सैनेटाइजर से छिड़काव किया गया। इस दौरान जोनल सैनटरी आफीसर दलवीर सिंह, अरविंद भारती मौजूद रहे।