Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » विविधा » हनुमान जी रावणरूपी कोरोना का करेंगे नरसंहार- राजेश बाबू कटियार

हनुमान जी रावणरूपी कोरोना का करेंगे नरसंहार- राजेश बाबू कटियार

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। यह लॉकडाउन आगे कब तक चलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। इस दौरान लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक कोरोना वायरस की खबरें देखकर-पढ़कर बहुत सारे लोगों के मन में एक अजीब सा भय का माहौल बनने लगता है। बहुत सारे लोगों के मन में कहीं न कहीं एक नकारात्मकता भी जन्म ले रही है। लेकिन इस वायरस से हमें डरने की बजाय इसकी सही जानकारी रखने की जरूरत है। अफवाहों से दूर रहते हुए हमें सकारात्मक रहना भी आवश्यक है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार ने  कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हनुमान जयंती पर एक विशेष  आकृति के माध्यम से लोगों को कोरोना से डरने नहीं, बल्कि कोरोना से लड़ने की अपील की है। उनका पूरे देशवासियों से कहना है कि जिस तरीके से भगवान बजरंगबली जी अटल दृढ़ इच्छाशक्ति के धोतक हैं उसी तरह आप सभी बनें। सरकार द्वारा दिए गए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। असहाय लोगों की मदद करें और  जितना हो सके सरकार का उतना सहयोग करें। कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि हम सब की है। आप सभी जानते हैं कि रावण को रामचन्द्र जी और हनुमान ने ही नहीं बल्कि पूरी वानर सेना ने मिलकर हराया था। अतः कोरोना जैसी रावणरुपी महामारी को हराने के लिए हम सभी को सहयोग करना होगा। आप सभी जानते हैं कि हनुमान जी की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। हनुमान जी को पूरे भारत में कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें बजरंगबली कहता है तो कोई इन्हें पवनपुत्र। वहीं अंजनी पुत्र के नाम से भी हनुमान जी को पुकारा जाता है। हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है।

इस वर्ष हम सभी अपने घरों में ही हनुमान जयंती मनाएंगे और भगवान बजरंगबली से यह प्रार्थना करेंगे कि वह इस कोरोना जैसी महामारी का बध करें।