फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हनुमान जयंती के अवसर पर बुधवार को कुछ लोग थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र में यमुना स्थित पसीना वाले हनुमान जी के दर्शन को पहुंचे थे। तभी अचानक पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। युवक को डूबता देख उसे बचाने के लिये पांच अन्य युवक भी यमुना में उतर गये। उपस्थित लोगों ने इन पांच युवको को सकुशल निकाल लिया। लेकिन पैर फिसलने से डूबे युवक की तलाश अभी भी जारी है।
थाना लाइनपार के मौहल्ला ओम नगर निवासी रविन्द्र के दो पुत्र विकास और आकाश व बृजेश कुमार व उसके तीन पुत्र सूरज, जीतू और अरूण बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के चन्द्रवार स्थित यमुना किनारे पसीना वाले हनुमान जी के दर्शन को पहुंचे थे। बताया जाता है कि आकाश यमुना किनारे खड़ा हुआ था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह यमुना में डूब गया। आकाश को डूबता देख उसके साथ गये यह पांच लोग भी उसे बचाने के लिये यमुना में उतर गये। जिससे यह भी डूबने लगे। चीख पुकार मचने पर आस पास ग्रामीण व अन्य लोगों ने किसी तरह प्रयास कर इन पांच लोगों को तो सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन आकाश पुत्र रविन्द्र कुमार का कोई पता नही चला। सूचना थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों के माध्यम से आकाश की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आकाश की तलाश जारी है।