कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश की लोक प्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयवद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करें कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त शासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता आदि को भी निर्देश दिये है कि वे शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को निर्देशित करें। गौर तलब हो कि पिछली सरकार में कर्मचारियों ने खूब मनमानी की है और कई शिकायतें सही ढंग से निस्तारित नहीं हुई थीं। कार्यवाई सिर्फ कागजों पर होती रही है। भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को कर्मचारियों ने खूब दबाये रखा अब देखना यह है कि उन शिकायतों का निस्तारण नई सरकार में ठीक से होगा या वही पुराने ढर्रे पर सरकारी मशीनरी अपनी कलम की बाजीगरी दिखाती रहेगी।