Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भागवत कथा ने किया भाव-विभोर

भागवत कथा ने किया भाव-विभोर

2017.03.20 14 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गौशाल स्थित क्षेत्र मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व की कथाओं का श्रवण कराया। क्षेत्र मंदिर गौशाला में चल रही भागवत कथा के दौरान सोमवार को अपने श्रीमुख से कथा व्यास मुन्नालाल शास्त्री ने देवकी और वासुदेव के विवाह से जुडे प्रसंगों का बखान किया। कथा के माध्यम से व्यास जी ने कहा कि देवकी के विवाह से पूर्व कंस अपनी बहन से अगाध प्रेम करता था। लेकिन आकाशवाड़ी सुन कर उसकी मति भ्रमित हो गई। कथा के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने कथा स्थल पर पहुंच कथा व्यास का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस दौरान किशोर अग्रवाल बंटी, सतीश चंद्र अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और कथा के परीक्षित मौजूद रहे।