Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रावण की तरह कोरोना पुतला का दहन

रावण की तरह कोरोना पुतला का दहन

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के के ब्लाक में कुछ बच्चों ने रावणरूपी कोरोना के पुतला का दहन किया पर यह पुतला किसी रावण या राजनेता का नहीं बल्कि इस समय देश जिस राक्षस रूपी बीमारी यानि की कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। उसका पुतला है।
क्षेत्र के राजन सिंह, ओमश्री, अंकित तिवारी, कनूज मिश्रा, अनुराग, किशन और ईशू ने मिलकर इसे तैयार किया। साथ ही बच्चों ने चीन मुर्दा बाद, कोरोना मुर्दाबाद, कोरोना तुम वापस चीन जाओ, जैसे स्लोगन लिख कर भी चिपकाये थे।
पूछने पर बच्चों ने बताया की जिस तरह श्री राम जी ने रावण को मारकर संसार की रक्षा की थी जिसका पुतला हम भारतीय आज भी जलाते है और ये सोचते है की शायद बुराई जल कर खत्म हो जायेगी उसी तरह कोरोना को जलाकर खत्म करने का प्रयास किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=edl9DkoX-DE&feature=youtu.be