Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » आइए जानेंः कैसे दिखें परफेक्ट

आइए जानेंः कैसे दिखें परफेक्ट

2016-10-14-2-sspjs-webपार्टी में परफेक्ट दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होगी। लेकिन पार्टी पर सजने-संवरने और खूबसूरत दिखने की होड़ में अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी सारी तैयारी फीकी पड़ जाती है। अगर इस अवसर पर आप भी परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो मेकअप के दौरान जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेक अप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता द्वारा बताई गईं इन बातों का जरूर रखें ध्यान।
न लगें आउटडेटेड: मेकअप करते समय सबसे बड़ी गलती जो हम लोग अक्सर कर जाते हैं वह ये कि हम लोग पार्टी में मौसम और कलर के हिसाब से अपनी ड्रेस सेलेक्ट नहीं करते। इसके अलावा, बहुत डार्क और हेवी मेकअप कर लेते हैं। सबसे अहम व महत्वपूर्ण बात यह है कि मेकअप करते समय उसके लेटेस्ट ट्रेंड को जरूर जानें। कई बार हम पुराने तरीके से मेकअप करके महफिल में आउट आफ प्लेस नजर आते हैं इसलिए मेकअप हमेशा ट्रेंड के हिसाब से ही करें।
आंखों के लिए न्यूड मेकअप: लेटेस्ट ट्रेंड की यदि बात की जाएं तो इस समय आंखों पर न्यूड मेकअप का चलन है। आंखों को बिल्कुल लाइट रखने के लिए ब्राॅन्ज, सिल्वरिश गोल्ड, काॅपर या लाइट ब्राउन कलर के आइशैडो लगाएं। आंखों के कोनों पर डार्क ब्राउन कलर का आइशैडो लगाएं।
नाइट पार्टी के मेकअप में एक लाइन स्पार्कल की आइब्रोज के नीचे लगाकर हाइलाइट कर सकती हैं। आइलाइनर ब्लैक या ब्राउन कलर का सेलेक्ट कर सकती हैं और पलकों को घनी व खूबसूरत बनाने के लिए आइलैशज को आइलैश कर्लर से कर्ल करके लांग-लैश या मैजिक मस्कारा लगाएं। कंप्लीट लुक के लिए काजल जरूर लगाएं।
स्किन के मुताबिक करें मेकअप: यदि आपकी त्वचा ड्राइ है तो फेस क्लीनिंग के लिए हमेशा क्लींजिंग मिल्क का प्रयोग करें। साथ ही मेकअप के लिए क्रीमी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं। जबकि आॅयली सिकन वालों को फेस क्लीन करने के लिए एसिट्रंजेंट का प्रयोग करना चाहिए और मेकअप के लिए वाटर बेसड प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।
आइशैडो को पाउडर फार्म में ही लगाना चाहिए। ड्राइ त्वचा पर क्रीमी ब्लशर और आॅयली पर पाउडर वाला ब्लशर इस्तेमाल कर सकते हैं। मैट लिपसिटक की बजाय यदि क्रीमी लिपस्टिक का प्रयोग करेंगे तो बेहतर होगा।
यदि आपका मेकअप लाइट है तो इसे पूर्णता प्रदान करने के लिए हेवी इयरिंग्स पहनें। आप चाहें तो बालों को खुला छोड़ सकतीं हैं या कोई हेअर स्टाइल अपना सकतीं हैं।
होंठों पर लिपस्टिक के डार्क शेड्स व लिप ग्लाॅस का इस्तेमाल करके इन्हें हाइलाइट कर सकतीं हैं।
मस्काराः अगर आपकी आइलैशेज बहुत छोटी हैं तो लाइटनिंग मस्कारा चुनें।
अगर आइलैशेज काफी पतली और हलकी हैं तो ऐसा मस्कारा चुनें जो उन्हें वाॅल्यूम दे यानी वाॅल्यूमाइजिंग मस्कारा।
अगर आपकी आईलैशेज लंबी और घनी हैं तो आप किस्मत वाली हैं, लेकिन इन्हें और आकर्षक बनाने के लिए आपको कर्लिग मस्कारा चुनना चाहिए।
कुछ आसान और क्विक हेयर स्टाइलिंग के टिप्सः घर में सलून जैसी हेयर स्टाइलिंग करने के लिए सबसे पहले बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में बांट लें। हाॅट रोलर्स, ब्लो ड्रायर और स्टाइलिंग जेल के साथ इनमें से एक- एक सेक्शन को कर्ल करें, बेहतरीन हेयर स्टाइल तैयार हो जाएगा।
बालों को बाउंसी लुक देने के लिए सिर झुकाकर उन्हें पलट कर ब्लो ड्राई करें। करीब दस मिनट तक पलटे हुए बालों में कंघी करने से बालों में अच्छा बाउंस आ जाता है जो आपको फ्लैट और बोरिंग लुक से निजात देता है।2016-10-14-3-sspjs-shalini
अपने बालों में खुशबू पैदा करने के लिए कंघी या हेयर ब्रश पर अपना मनपसंद परफ्यूम स्प्रे करें। इससे बाल सुलझाने पर बालों में महक आनी शुरू हो जाएगी जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित जरूर करेगी
अगर आपको वेवी लुक पसंद है तो बस हेयर ब्रश, टेक्सचराइजिंग क्रीम और हेयर ड्रायर के सहारे आप अपने बालों को वेवी लुक देकर उनमें वाॅल्यूम पैदा कर सकती हैं