Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऋण माफ के नाम पर अमीन ने विकलांग से हड़पे 10 हजार 500

ऋण माफ के नाम पर अमीन ने विकलांग से हड़पे 10 हजार 500

पीड़ित ने की डीएम से शिकायत, बिठाई जांच
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। बैंक का ऋण माफ कराने के नाम पर अमीन ने विकलांग ग्रामीण से रूपए हड़प लिए। इतना ही नहीं अमीन ग्रामीण को ऋण माफ होने का झूठा आश्वासन देता रहा। जब बैंक से रिकवरी नोटिस उसके पास पहुंचा तब ग्रामीण को इसकी जानकारी हुई। थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बसई निवासी मुरारीलाल पुत्र बाबूलाल ने डीएम से की शिकायत में लिखा है कि चार वर्ष पूर्व उसने भैंस खरीदने के लिए इलाहाबाद बैंक से लोन लिया था। उसके बाद सड़क दुर्घटना में विकलांग हो जाने के कारण वह बैंक का ऋण जमा नहीं कर सका। इसी बीच अमीन पंचम सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमर सिंह मुरारीलाल के पास पहुंचे और बैंक का ऋण जमा कराने की बात कही। इस पर पीड़ित ने फिलहाल रूपए न होने की बात कहते हुए बाद में रूपए जमा कराने का भरोसा दिलाया। अमीन ने 11 हजार रूपए में फैसला कराने की बात कही। इस पर मुरारीलाल ने 10 हजार 500 रूपए अमीन को दे दिए। यही नहीं अमीन ने पीडित को ऋण माफ होने का भरोसा भी दिलाया। कुछ दिन बाद बैंक से 70 हजार रूपए का रिकवरी नोटिस पीडित के घर पहुंचा। इसे देखकर मुरारीलाल की आंख खुली की खुली रह गई। पीड़ित ने आरोपी अमीन के विरूद्ध कार्यवाही कर वसूले गए रूपए दिलवाने जाने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अमीन के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।