हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद में आज डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 81 प्रार्थना पत्रों में से 24 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने इस मौके पर 24 दिव्यांगजनों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान कर राहत दी। आज सादाबाद में सम्पन्न तहसील दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दियें उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों की जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये प्राथमिकता दी जाये। डीएम ने अधिकारियों को आगाह किया कि जनसमस्याओं की अनदेखी करने और उनके निस्तारण में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जायेंगे। इस मौके पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दिव्यांगजनों की जांच करके 24 विकलांग प्रमाणपत्र जारी किये। तहसील दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह, वनाधिकारी मधुकर दयाल, सीओ मनीषा सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीडीओ श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, तहसीलदार कुमार चन्द जवालिया, एसीएमओ डा0 संतोष कुमार, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, डीपीआरओ दिनेश सिंह, सीवीओ डा0 डीके शर्मा, उप निदेशक कृषि रामप्रताप, कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 रामप्रवेश, जिला सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक मत्स्य टी0कुमार, खादी-ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डौली के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, जलनिगम, सिंचाई, नलकूप, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।