आला अधिकारी पहुंचेः रिपोर्ट दर्ज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार के प्रमुख एजेन्डा अवैध बूचड़खाने व मीट की दुकानों को बन्द कराये जाने को लेकर जहां प्रशासन हरकत में आ रहा है वहीं कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित काशीराम काॅलोनी के निकट मीट के तीन खोखों में बीती रात्रि को आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। मुस्लिम समाज के खोखों में आग की खबर पर एसपी ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। सदर कोतवाली क्षेत्रांर्गत जलेसर रोड कांशीराम काॅलोनी के निकट मीट के खोखे हैं, जो कि मधुगढ़ी निवासी मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल, मोहम्मद सिंधी पुत्र अब्दुल मजीद, रहीस पुत्र सद्दीक के हैं। इन खोखों में बीती रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से खोखों में भरी हजारों रूपये की मछलियां और मुर्गे जलकर खाक हो गए। घटना के संबंध में खोखा स्वामियों को घटना की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए। पीड़ितों का कहना था कि मीट की दुकान चलाकर ही वह अपने परिवार पालन-पोषण करते हैं, इसके अलावा और कोई काम नहीं हैं, इन खोखों में दो बार आग लग चुकी है। इधर आग की भनक लगते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली तथा पुलिस कप्तान ने भी मौका मुआयना किया। उक्त घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट शकील द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी गई है और छानवीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मीट के खोखों में वर्ष 2015-16 में भी आगजनी की घटनायें घट चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का लग रहा है चूंकि वर्ष 2015 में आगजनी की घटना को लेकर पहले कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी और फिर बाद में फैसला कर लिया गया था।