Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुरसान में पुलिस ने करायीं मीट की दुकानें बंद

मुरसान में पुलिस ने करायीं मीट की दुकानें बंद

हाथरस/मुरसान, जन सामना संवाददाता। उ.प्र. की नई भाजपा सरकार के प्रमुख एजेण्डे अवैध पशु कत्लखानों को बंद कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और कस्बा में आज अवैध मीट बिक्री की आधा दर्जन दुकानों को पुलिस ने बंद कराया है और सख्त हिदायत भी दी है। थाना कोतवाली के एसआई प्रमोद कुमार व सुशील कुमार शर्मा ने आज कस्बा के हाथरस रोड, मौहल्ला रंगरेजान व स्टेशन केविन के पास संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध मीट बिक्री की दुकानों को बंद कराया है। पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मच गई है वहीं पुलिस ने इन लोगों से लाइसेंस दिखाने को कहा है और सख्त हिदायत दी है कि बिना परमीशन दुकानें न खोली जायें।