कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित मोतीझील संघ के कार्यालय में उ०प्र० सफाई कर्मचारी संघ कि एक बैठक की गयी। बैठक का संचालन पिन्टू चौधरी ने किया अध्यक्षता करते हुये संघ के कानपुर नगर इकाई के अध्यक्ष कमलेश बाल्मीकी ने कहा कि किसी भी प्रकार का कर्मचारी पर उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही करेंगे। महामंत्री अजीत बाघमार ने अध्यक्ष जी की बातो का समर्थन करते हुये कहा कि अगर हमारे किसी भी कर्मचारियों को अधिकारी परेशान व बेगारी करते है। तो संघ के माध्यम से यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे। संघ के मिडिया प्रभारी जितेन्द्र बाल्मीकी जी ने संघ के दोनो पदाधिकारियों का समर्थन किया और संघ के कर्मचारियों को जानकारी देते हुये कहा कि जोनल अधिकारी हो व सफाई नायक एंव अधिकारी हो हमारे किसी भी कर्मचारियों को परेशान करता है। तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा। भृष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने व संघर्ष करने में हमारा संघ कर्मचारियों के साथ हमेशा रहेगा। इस मौके पर अजीत बाघमार, कमलेश बाल्मीकी, पिन्टू चौधरी, जितेन्द्र बाल्मीकी, गंगाराम, सुलीन, सुजीत, अजीत कुमार, जिम्मी, अनिल, मौकू लाल, नरेश, सागर आदि लोग मौजूद रहे।