पान, मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी तथा पालीथीन का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित, इससे कर्मचारी रहें दूर: डीएम
शासकीय कार्यो को ईमानदारी, पादर्शीय, मेहनत व लगन के साथ निपटाने की रफ्तार करें तेज: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश संबंधित आधिकारियों को दिये। कुछ फरियादियों की समस्याओं का निराकरण जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देते हुए तत्काल किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सरकारी कामकाज करने का पुराना ढर्रा बदले जो किसी भी दशा में बरर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने प्रदेश की लोकप्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयबद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करे कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। सभी प्रकार का ध्रूमपान, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। किसी भी दशा में प्रतिबंधित कार्य न किये गये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रही। कार्यालय का सामान ठीक से व्यवस्थित रूप से रहे। अनावश्यक रूप से कर्मचारियों की कुर्सी के आगे खाली कुर्सी न हो। पत्रावलियों का रखरखाव और निस्तारण प्रक्रिया व्यवस्थित हो। शासकीय कार्यो को ईमानदारी, पादर्शीय, मेहनत व लगन के साथ निपटाने की रफ्तार तेज किया जाये। सरकार की मंशा पर खरा उतरें। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थानों में पान, गुटखा, तम्बाकू, पान मसाला खाने के साथ ही कार्योलयों में पालीथीन का प्रयोग पूरी तरह से सरकार द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः सभी सरकार के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। अपने कार्यालय उसकी इई गिर्द अपने घर आदि जगह पर गंदगी न होने दे तथा साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शपथ ले कि मै न गंदगी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा। सबसे पहले मै स्वयं से परिवार से मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा आदि की स्वच्छता शपथ ले। जिलाधिकारी ने विगत दिनों आयोजित भोगनीपुर तहसील दिवस में तहसील प्रांगड में रास्ते में कोई व्यक्ति समोसे खाकर कागज के दोने को रास्ते में फेक गया था उसको उठवाकर डस्टवीन में फिकवाने का निर्देश देकर सफाई अभियान की शुरूआत विगत दिनों ही कर दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सफाई की आदत अपने घर, परिवार, कार्यालय, आस-पड़ोस मे प्रतिदिन डाले। उन्होने स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम जनपद, प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने मे मदद करेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन की ओर बढ़ेगा। प्रदेश व देश की लोक प्रिय सरकार स्वच्छता विशेष ध्यान दे रही है अतः सभी कर्मचारी व अन्य जनपदवासी इस तरफ विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ मैं न गंदगी करूंगा न गंदगी करने दूंगा की स्वच्छता शपथ आये अधिकारियों को दिलायी और उनसे कहा कि अपने अधीनस्थ तथा निकट के लोगों को दिलायें।
Home » मुख्य समाचार » धूम्रपान तथा पॉलीथीन का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधितः डीएम