प्रमुख युवा समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रमुख युवा समाजसेवी एवं श्री नर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आवारा विचरण करने वाली गायों के लिये प्रत्येक जिले में सरकारी गौशाला बनवाये जाने की मांग की है। युवा समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले काफी वर्षो से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ठल गाय व बछडों की संख्या लाखों में हो गई है जबकि सामाजिक व धार्मिक गौशाला में दुधारू गायों को ही तवज्जो मिलती है परन्तु ठल गाय व बछड़ों को कोई रखने वाला नहीं है जिसके कारण ठल गाय व बछड़ों की पूरे प्रदेश में दुर्गति हो रही है और वह भूखी प्यासी मारी-मारी घूमती हैं तथा सडकों पर पडी पाॅलीथिन व कूड़े खाकर अपना पेट भरने को मजबूर हैं या अपना पेट भरने के लिए किसी खेत में घुस जाती हैं तो किसानों की लाखों रूपये की फसल बर्बाद हो जाती है तथा किसानों को भी पूरी-पूरी रात अपने खेतों पर गायों से अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि आप मुख्यमंत्री के साथ गौ सेवक होने के नाते मेरा अनुरोध है कि उ.प्र. में गायों की दुर्गति को देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में कम से कम 10 हजार क्षमता वाली गौशाला जल्द से जल्द खुलवायी जायें जिससे आपके राज्य में गायों की दुर्गति होने से बच सके।