कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सरवनखेड़ा विकासखण्ड के शाहजहांपुर निनायाँ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवनखेड़ा की स्वास्थ्य टीम बाहर से आये लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची टीम के सदस्यों डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ चंद्रभान, चेतन कुमार सिंह, वेद कुमार, अमरकांत, राम रतन सिंह द्वारा बाहर से आये हुए लोगों का स्क्रीन टेस्ट किया गया। गाँव में एक दर्जन लोग बाहर से आये हुये हैं। स्क्रीन टेस्ट में 9 लोग नॉर्मल पाये गये तीन का टेम्परेचर अधिक निकला। इनमें इंदौर से आए हुए मरीज राम जी, लक्ष्मण एवं सूरत से आई गुड़िया आदि लोगों को सैंपलिंग टेस्ट के लिए रनियाँ भेज दिया गया। अभिषेक सिंह प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में सभी बाहरी मरीजों का स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ और साथ ही प्रधान कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह, बादल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, इंद्रपाल, किशन, गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।