दोनो पक्ष से एक दर्जन लोग घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव रूधऊ में खेत में पानी डालने के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चलने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना नारखी क्षेत्र के गांव रूधऊ निवासी ईश्वरदयाल पुत्र विधियाराम के परिजन विगत रात्रि में अपने खेत में पानी लगा रहे थे। उसी दौरान उसके भाई सुरेश पुत्र विधियाराम के परिजनों ने पानी के लैजम को अपने खेत में कर लिया। जिसको लेकर दोनो भाईयों के परिवार के लोग आमने-सामने आ गये। जिनमें कुछ ही देर में कहासुनी के साथ-साथ लाठी-डन्डे चलने लगे। लडाई को देख गांव के लोगो भी मौके पर एकत्रित हो गये। दोनो भाईयो के परिजनों में चले लाठी-डन्डों से सुरेशचन्द सहित 22 वर्षीय धन्सु पुत्र बृजेश कुमार, 24 वर्षीय सर्वेन्द्र पुत्र रविन्द्र, राहुल पुत्र किशनलाल, 18 वर्षीय कान्हा पुत्र पप्पू घायल हो गये, दूसरे पक्ष से ईश्वरदायल, सुधीर पुत्र ब्रजेश कुमा मीरादेवी पत्नी योगेन्द्र, सुरेश पुत्र बृजेश कुमार, आदि कई लोग घायल हो गये। उक्त घायलों के दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। अन्य मारपीट की घटनाओं में थाना फरिहा क्षेत्र के गांव लखौआ निवासी 60 वर्षीय सौराज सिंह पुत्र बीधे सिंह को भी मारपीट की घटना में आज डाक्टरी परीक्षण कराया गया।