बाल-बाल बचा तारों से छूने से-बच गई जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प सा मच गया, जब अचानक शांत स्वभाव में खड़ा एक महात्मा वहां रूकी एक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। वह तो तुरंत जीआरपी पुलिस ने देख लिया और उसके हाईटेंशन तार छूने से पहले नीचे उतार लिया। इस तरह से उसकी जान जाने से बाल-बाल बच गयी, हालांकि महात्मा ऐसा करने का कोई सटीक कारण नहीं बता पा रहा है। बताते चलें कि जीआरपी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही आकर रूकी, इसी दौरान वहां खड़े जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र कोसमां निवासी 60 वर्षीय दिनेश पुत्र शिवराज जो कि महात्मा के वेश में था को जाने क्या सूझा वह सीधा अवध एक्सप्रेस की छत पर जा चढ़ा, ट्रेन चलने ही वाली थी, इसी दौरान अन्य ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने देख लिया। जीआरपी पुलिस भी सतर्क हो गयी। महात्मा ऊपर के बिजली तारों को छूने के प्रयास में था, ऐन मौके पर जीआरपी पुलिस ने उसे उतार लिया। इस प्रकार उसकी जान जाने से बच गयी। उसको मेडीकल के लिये जिला अस्पताल लाया गया। वहां वह अनसुलझी सी बातें कर रहा था कि कोई उसे मार रहा था वह जान बचाने को भाग रहा था इत्यादि। फिलहाल जीआरपी पुलिस उसे मेडीकल कराते हुये अपने साथ ले गयी।