ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की पुलिस प्रशासन व्यवस्था की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आने वाले कुछ दिनों में नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों पर अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में नगर के उसायनी रोड स्थित श्री वैष्णो देवी धाम पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसएसपी को दिये ज्ञापन में मेले में पुलिस प्रशासन व्यवस्था के सहयोग की मांग की है। पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष पर यहां नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मंदिर ट्रस्ट ने इन तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन व भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, अग्निशमन, चिकित्सा के साथ ही मंदिर परिसर में 29 मार्च से अस्थाई चैकी व पीएसी के दो प्लाटून कैम्प कराने की समुचित व्यवस्था के सहयोग की जरूरत है। आगे बताया कि श्री राम नवमी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में खेल, तमाशे व अन्य दुकानों सहित बाजार की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी धाम प्रांगण में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। सम्पूर्ण शहर व ग्रामीण अंचलों से लाखों की संख्या में भक्तजन परिक्रमा करते हुये मंदिर तक दर्शनार्थ पहुंचते हैं। मेले के दौरान मंदिर प्रांगण में विभिन्न मां के नवरात्रों के कार्यक्रम कलाकारों द्वारा आयोजित किये जायेंगे। रात्रि में देवी जागरण आदि के कार्यक्रम सम्भावित हैं। उक्त सभी कार्यक्रमों में सुबह चार बजे से मंगला दर्शन से लेकर रात्रि मैया ेक शयन होने तक पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है। मांग करने वाले पदाधिकारियों में ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. रमाशंकर सिंह, सचिव रतन चंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल आदि रहे।