हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं को माल्यापर्ण कर श्रद्धांजली दी तथा शहीदों की गाथाओं की जानकारी दी। भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सासनी बस स्टैण्ड के सामने शहीद पार्क में एकत्र होकर आजादी के रणबांकुरे चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर वीरों को श्रद्धांजली दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि यह वीर शहीद नहीं होते तो शायद आजादी का स्वप्न ही रह जाता। मगर हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों द्वारा डाली गई गुलामी की जंजीरों को तोडने वाले वीरो ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज कुछ नेता देश भक्ति छोडकर मात्र अपने बारे में सोच रहे हैं अपने ही परिवारों तथा रिश्तेदारो को राजनीति में लाकर उनको अथाह धन की पूर्ति करा रहे हैं। मगर अब बदलाब आ गया हैं। शहीदों की कुर्वानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। देश और समाज मे बढ रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए युवाओं के साथ-साथ समाजसेवियों को भी आगे आना होगा। तभी हम देश से भ्रष्टाचार और मजलूमों पर होने वाले अत्याचारों से मुक्ति दिला सकते है। इस दौरान मोहित कुशवाहा, शिव पाठक, अर्चित गौतम, समीर हुसैन, धनेश दीक्षित, अंशुल, लवकुश, गौरव आदि मौजूद थे।