हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने की दिलाई शपथ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग व्यक्तिगत रूप से सफाई के अलावा अपने कार्य स्थल को भी साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए समय देने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, स्वयं गंदगी न करने और न किसी को करने देने, सबसे पहले स्वयं और अपने परिवार-मौहल्ले-गांव तथा कार्यस्थल से शुरुआत करने की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडकर माॅ भारती को आजाद कराया। आज हम सभी का कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्प दोहराया कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ वे गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोहराया कि आज वह जो शपथ ले रहे हैं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवायेंगे, ताकि वे भी उनकी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने दोहराया कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया उनका एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों तथा जनपद स्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के निर्देश दिये हैं और कहा है कि जनपद स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कार्यालयों में पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन कडाई से प्रतिबंधित करने और कार्यालयों में ड्रैस कोड का पालन करते हुए जींस-टी शर्ट पहनकर न आने के लिये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी, प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट जय प्रकाश, डीआईओ यतीश चन्द्र गुप्ता, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरके मिश्रा सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।