Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल जारी

सफाई कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल जारी

2017.03.25 07 ravijansaamnaशहर में पसरी गंदगी से जीना हुआ मुहाल
मांगे पूरी न होने तक करेंगे हडताल
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। अपनी विभिन्न मागों को लेकर सफाई कर्मचारी अभी कामबंद हडताल पर बैठे है। इन कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन शुरू कर देंगे। नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने तीन प्रमुख मांगो को लेकर काम बंद हड़ताल शुरु कर दी है। धरने पर बैठे हड़ताली सफाई कर्मियों का आरोप है कि चेयरमैन द्वारा उनकी न्यायोचित माॅंगों को पूरा न करके उनके साथ वादा खिलाफी की गयी है।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले तीन दिन से काम बंद हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि पूर्व में चेयर मैन द्वारा जो समझौता वार्ता के दौरान वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इन सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय माॅगों में एसीपी सलैक्शन ग्रेड को उनके मूल वेतन में समायोजित कर नकद एरियर का भुगतान किया जाना ,कर्मचारियो का साॅतवा वेतन लागू कर जनवरी फरवरी मार्च का एरियर दिलवाना तथा सफाई कर्मियों का ईपीएफ को बैंक खाता में जमा कर उनका ब्यौरा दिए जाने जैसी मागें शामिल है।  संघ के अध्यक्ष प्रदीप वाल्मीक के अनुसार मागों के पूरी होने तक सफाई कर्मियों अनिश्चित कालीन कामबंद हडताल और धरना जारी रखेगे इस मौके पर दयाचन्द्र, गीता, सतीश, भजन लाल, नवल किशोर, रज्जन, दिनेश, हरीशंकर, दिनेश, प्रकाश, रुप किशोर, ताराचन्द्र, नीलम देवी, मंजू, सारदा देवी, कुलदीप आदि सफाई कर्मी मौजूद थे।  ईओ लेखराज भारती ने बताया कि सफाई कर्मचारियेां की माॅगों को उच्चाधिकारियो को अवगत कर दी जाएगी। अभी सफाई कर्मियो बात चल रही है। नतीजा ठीक ही निकलेगा।