कानपुर, कमल मिश्रा। जीर्ण माता का वर्षिक महोत्सव का शुभारम्भ अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर गणेश वन्दना व माता के आवाहन से करा गया, जिसमें सुबह हजारों भक्तों ने माता का मंगल पाठ किया। माता का मोतियों के महल बनाकर भव्य दरबार सजाया गया तथा छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। उत्सव स्थल में सभी महिलाये लाल चुनरी व मेंहदी लगाकर मंगल पाठ से माता को रिझा रही थी। वहीं सिंह पर सवार जीण भवानी के दरबार के साथ ही लक्ष्मी व सरस्वती जी को झूले पर विराजमान किया गया। महाआरती का आयोजन 11 सुसज्जित थालों से किया गया तथा भक्तों ने चुनरी भेंट करी व सभी चुनरी विवाह योग्य कन्याओं को उत्सव स्थल पर ही वितरित की गयी। इस दौरान सुधीर अगवाल, मनीष दारूका, श्याम शर्मा, राजू अग्रवाल, भरत हरि कानोडिया, सूर्य प्रकाश तोषनीवाल, विश्वनाथ कनोडिया, संजय खेतान, आदि उपस्थित रहे।