Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ में होने वाली रैली सफल बनाने की अपील

लखनऊ में होने वाली रैली सफल बनाने की अपील

2016-10-15-3-sspjs-skcसीटू के भूरी सिंह यादव ने सहयोग करने का दिया आश्वासन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आशा कर्मचारी यूनियन, उप्र इकाई-फिरोजाबाद का सम्मेलन भार्गव पैलेस, फिरोजाबाद में श्रीमती चमन भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन वयोवृद्ध श्रमिक सीटू के नेता पुत्तू सिंह राठौर ने करते हुये कहा कि पीएससी केंद्रों पर आशा बहनों के साथ अच्छा काम कराने के लिये कर्मचारी व डाक्टरों को अपना साथी कर्मकार समझकर कार्य कराना चाहिये। आशाओं को एक तरह कार्य के बदले कमीशन मिलता है, उनसे कुछ प्राप्ति की आशा नहीं करनी चाहिये। उन्होंने कहा है कि आशा बहिनों को दक्षता के साथ काम करने के साथ साथ अपनी आने वाली परेशानियों व अधिकारों के लिये एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। सम्मेलन में श्रीमती पायल गुप्ता, विजय जैन, मनोज सविता, अमीरन, कुमकुम, नीलू शर्मा, सुमन देवी, मंजू शर्मा, हेमांन्द्री, सपना, सत्यदेवी ने अपने पीएससी केंद्रों व एएनएम द्वारा उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। सम्मेलन की मुख्य अतिथि डा. बीना गुप्ता महामंत्री व सीटू की उपाध्यक्ष उप्र रहीं। उन्होंने आशाओं को अपने सम्बोधन में आहवान करते हुये कहा कि उप्र में आशाओं को रोजी-रोटी पूरी मिले, इसके लिये जनपद फिरोजाबाद में संगठन को मजबूत बनाने के लिये कड़ी मेहनत करने पर बल दिया। ंउन्होंने 21 अक्टूबर की लखनऊ रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। सम्मेलन में सीटू के प्रादेशिक सचिव भूरी सिंह यादव व नवल सिंह एडवोकेट व रमेश चंद्र राजपूत ने अपने विचार व्यक्त कर आशाओं को सहयोग करने का विश्वास दिया। सम्मेलन में श्रीमती मधु वर्मा को संयोजक, श्रीमती सुमन, समीमन बानो, श्रीमती मनोज यादव, श्रीमती कुमकुम को सहसंयोजक सर्वसम्मति से चुना गया।