Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज रफ्तार से आ रही विक्रम और अर्टिगा गाड़ी की हुई भिड़ंत तीन लोग घायल

तेज रफ्तार से आ रही विक्रम और अर्टिगा गाड़ी की हुई भिड़ंत तीन लोग घायल

मंदरमोड़ से भगवतपुरमोड़ तक डिवाइवर होना अतिआवश्यक- कमाल हाशमी
एक हफ्ते में चौथी बार एक ही जगह पर एक्सीडेंट होने से लोगों ने ब्रेकर बनाने की मांग 
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। रविवार की दोपहर लगभग 02ः00 बजे जीटी रोड आरसीएम डिपो के सामने ग्लास फैक्ट्री के पास ग्राम पंचायत बमरौली में एक अर्टिगा कार (कानपुर की तरफ) से टक्कर प्रयागराज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार विक्रम के ओवरटेक करने से हो गई जिससे विक्रम पलट गई। जिसमें 2 बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई जिसका नाम सनद उम्र 8 वर्ष, कुमारी आमना उम्र 15 वर्ष, सीमा उम्र 40 वर्ष जो करेली प्रयागराज की निवासी है। यह सभी लोग प्रयागराज से मूरतगंज कौशाम्बी अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की जिससे विक्रम पलट गई और लोग जख्मी हो गए। विक्रम के पलटते ही स्थानीय लोगों ने मिलकर तुरंत ही विक्रम को सीधा खड़ा किया।
घायल लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता मो0 मोनिस ने आनन-फानन में तुरंत ही अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर के अनुसार घायलों की हालत ठीक है डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को घर जाने की सलाह दी और बताया गाड़ी पलटने से मामूली चोटे हैं घबराने की कोई बात नहीं है। मो0 मोनिस ने घायलों के घर जाने की भी व्यवस्था की इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने उनको धन्यवाद किया।
घटना के सामने स्थानीय दुकानदार गुलशन कुमार ने बताया एक हफ्ते में यह चौथी बार एक्सीडेंट हो चुका है। वाहन चालक तेज रफ्तार से निकलते है जिसके कारण इस जगह पर आये दिन हादसे होते रहते है। अगर इस स्थान पर ब्रेकर बनवा दिया जाये तो हादसे होने से रोका जा सकता है।
इस बारे में ग्राम प्रधान बमरौली प्रतिनिधी कमाल हाशमी से बात की तो उन्होंने बताया मंदरमोड़ से भगवतपुरमोड़ के बीच आबादी क्षेत्र में डिवाइडर होना जरूरी है। इसकी मांग भी मार्च 2020 की शुरूवात में उनके द्वारा की जा चुकी है। लाॅकडाउन के कारण आगे प्रयास नहीं हो पाया, इस क्षेत्र में डिवाइडर नहीं होने से कई लोग अपनी जान गवां चुके है। इतनी जगह पर डिवाइडर के लिए पुनः से प्रयास किया जायेगा।