Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद कोतवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की

रसूलाबाद कोतवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के कोतवाल चंद्र शेखर दुबे ने बैकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्ध रखने को लेकर सभी शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर बैंक खाता धारकों को सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करने व मास्क लगाने को चेताया तथा कहा कि कोरोना महामारी से इन्ही बचाव के उपायों से बचा जा सकता है।
सोमवार रसूलाबाद के कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेट बैंक यूनियन, बैंक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा में पुलिस बल के साथ जाकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा बैंक गार्डो सायरन आदि के बाबत चर्चा की।
कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने बैंकों में भीड़ मिलने पर लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर लेनदेन करने व मास्क का प्रयोग हर हालत में करने की सलाह दी।
कोतवाल ने आमजन मानस से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए उपायों में सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करने मास्क का प्रयोग हर हालत में करने व लॉक डाउन की शर्तों का पालन अवश्य करे।