Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

डीएम ने द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

घर-घर जाकर दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों को किया जाये जागरूक: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभियान चलाकर की जाये साफ सफाई: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर से आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा व प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इंसेफलाइटिस बीमारी को लेकर बहुत ही गम्भीर है। आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ हो रहा है। यह अभियान वृहद रूप से 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलेगा। संचारी रोग से जुड़े हुए सभी डाटावेस भरे। घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कोविड-19 महामारी का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एम0ओ0आई0सी0, जिला चिकित्सालय अधीक्षक आदि को निर्देश दिये है कि अपने परिसर की साफ-सफाई रखे। मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर यदि कही भी गन्दगी पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटकाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम अपने गांव, ब्लाॅक, जिला और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्व हैं और शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत रूप से तथा अपने घर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखेगें, अपने गांव तथा मौहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेगें तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए पे्ररित करेगें, संचारी रेाग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते है। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर सम्भव प्रयास करेगें कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आस पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए पे्ररित करेंगे। इस अवसर पर अपर सीएमओ डा0 बी0पी0 सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 एम0पी0 वर्मा, डा0 एम0के0 जतारया, डीएमओ डा0 मारूती दीक्षित, सीएचसी प्रभारी डा0 आईएच खान, एएमओ देेवेश दीक्षित सहित स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों सहित स्वास्थ्य एंव अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।